भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरे जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री निवास पर बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह, राजस्व, जेल, लोक निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के जितने भी पद खाली पड़े हैं, उन्हें भरे जाने की कार्रवाई जल्दी शुरू करें.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खाली पड़े पदों को भरने के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, लोक सेवा आयोग और विभागीय स्तर पर की जाने वाली कार्रवाई संपादित की जाए. मुख्यमंत्री ने पदों की भर्ती के संबंध में विभागीय स्तर पर भी समीक्षा कर समग्र रूप से संपूर्ण प्रक्रिया अपनाए जाने के निर्देश दिए हैं.