मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नगर परिषद द्वारा की गई चलानी कार्रवाई, निर्धारित समय से ज्यादा दुकान खुली होने पर लिया एक्शन

By

Published : May 17, 2020, 8:31 PM IST

सीहोर के बुदनी में नगर परिषद CMO ज्योति सुनहरे ने नगर में कार्रवाई की है. जिसमें दुकान समय हो जाने के बाद भी खुली करने का उल्लंघन और बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की गयी है.

City Council CMO Jyoti Swarna has taken action in Budni, Sehore.
नगर परिषद द्वारा चलानी कार्रवाई

सीहोर। कोरोना महामारी के चलते जिले में सभी जगह लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं पुलिस प्रशासन भी लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रहा है. जिसके चलते लगातार शहर में पुलिस द्वारा भ्रमण किया जा रहा है और जो लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं इसी कड़ी में जिले के बुधनी नगर परिषद ने पूरे नगर में घूम कर जायजा लिया साथ ही कई जगह कार्रवाई की है. जिसमें दुकान समय हो जाने के बाद भी खुली हुईं थीं और बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की गयी है.

नगर परिषद द्वारा चलानी कार्रवाई


बुदनी में शुक्रवार को नगर परिषद बुदनी द्वारा लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर दुकानदारों के ऊपर कार्रवाई की गयी है. करीब 5 दुकान पर नगर परिषद सीएमओ ज्योति सुनहरे ने करवाई की है. वहीं शहर में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर भी नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए लगभग 1800 रुपए के चालान बनाये हैं. साथ ही नगर परिषद CMO ज्योति सुनहरे ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी. जिसमें रोड पर थूकने पर 1000 की चलानी कार्रवाई भी की जाएगी. कार्रवाई के दौरान 6 दुकानों पर निर्धारित समय से अधिक खुली होने पर कार्रवाई की और 7 लोगों पर बिना मास्क की कार्रवाई की है. दुकानों के खुलने का निर्धारित समय सुबह 8 से शाम 6 बजे तक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details