मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री शिवराज का बुधनी दौरा, कोविड अस्पताल की मिलेगी सौगात - Chief Minister Shivraj Singh's visit to Budhni

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र बुधनी का दौरा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शाहगंज, नसरुल्लागंज, रेहटी का भी दौरा कर कोविड 19 के केंद्रों की व्यवस्था देखी.

Chief Minister Shivraj's visit to Budhni
मुख्यमंत्री शिवराज का बुधनी दौरा

By

Published : May 8, 2021, 9:52 PM IST

सीहोर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सीहोर जिले के बुधनी में एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में 300 बेड का कोविड केयर सेंटर की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे. जहां मरीजों के लिए सभी व्यवस्थाएं होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर को 300 बेड के साथ शीघ्र शुरू किया जाएगा. इस अस्थाई कोविड केयर अस्पताल के जैसे बनने से स्थानीय मरीजों को दूसरे शहर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा.

  • तीन चरणों में बनेगा अस्पताल

एकलव्य आवासीय परिसर में बनाए जा रहे कोविड अस्पताल के मुआयना के दौरान मुख्यमंत्री ने आईटीसी कंपनी के इंजीनियर और वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा की. आईटीसी के पदाधिकारियों ने बताया कि तीन चरण में इस अस्पताल को बनाया जाएगा. इसके प्रथम चरण में 144 बेड 20 मई तक बनाए जाएंगे, जो अक्सीजन युक्त रहेंगे. इसके बाद द्वितीय और तृतीय चरण अगले 15 दिन में बनकर तैयार होगा. मुख्यमंत्री ने कोविड अस्पताल के ले-आउट देखने के बाद निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाए और गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जाएं.

सीएम ने बुधनी कोविड केयर सेंटर और एकलव्य परिसर का किया दौरा

  • मुख्यमंत्री वार्ड में भर्ती मरीजों से की चर्चा

मुख्यमंत्री ने एकलव्य आवासीय परिसर में बने कोविड केयर सेंटर में पहुंचकर भर्ती मरीजों से चर्चा भी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती किए गए मरीजों के उचित उपचार के लिए सभी चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाए. उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि कोविड सेंटर को अत्याधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण किया जाए, जिससे इलाज के दौरान मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details