सीहोर। जिले में चल रहे दो दिवसीय बीजेपी के जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण वर्ग शुरू हो गया है. आज दूसरे दिन शिविर में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर पहुंचे. जहां मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल को सीएम शिवराज ने टाल दिया. सीएम का कहाना है कि अभी तो माफियाओं को निपटा रहा हूं.
प्रशिक्षण शिविर के लिए छोटे जिले के चयन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहा है कि यह हमारी जन संघ के जमाने से परंपरा है. भारतीय जनता पार्टी क्यों, हम क्यों काम करते है. हमारे काम करने वाले कार्यकर्ता कैसे होने चाहिए?. हम विचार धारा समझे पार्टी का लक्ष्य क्या है?. विचारधारा क्या है. कार्य पद्धति क्या है. कार्यकर्ता कैसा होना चाहिए. इन सब विषयों पर केंद्र की सरकार और राज्य की सरकार उनकी उपलब्धियां हम जनता तक कैसे ले जाए. इन सब विषयों पर प्रशिक्षण लगातार चलता रहता है. अभी मंडलों जिला अध्यक्षों का शिविर संपन्न हुए है. अभी जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर है. आगे फिर विधायकों का भी होगा. मंत्रियों का भी होगा. अलग अलग श्रेणी के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण का काम पार्टी करती है.
पढ़ें :भोपाल: CM शिवराज ने मंत्री पद के दावेदारों को मुरलीधर राव से मिलाया
अपने समर्थकों का प्रदेश प्रभारी से कराया परिचय
हालांकि प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने खास समर्थक और मंत्री पद के दावेदार बीजेपी विधायक हरिशंकर खटीक और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह का प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव से परिचय कराया. दोनों नेता शिवराज के करीबी माने जाते हैं और पिछली बार भी मंत्री मंडल के प्रमुख दावेदार थे. लेकिन सिंधिया समर्थकों को एडजस्ट करने के कारण इन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था. उपचुनाव के बाद छह मंत्री पद खाली हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने चहेतों को मंत्रिमंडल में शामिल कराना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें :सीहोर: दूसरे दिन बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग में दिग्गजों का मंथन