मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने कोविड सेंटरों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश - corona crisis in mp

सीएम शिवराज ने जिले के नसरुल्लागंज, रेहटी, शाहगंज क्षेत्र में कोविड सेंटरों का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

सीएम शिवराज
सीएम शिवराज

By

Published : May 9, 2021, 2:52 PM IST

सीहोर।कोरोना संकट के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिले के नसरुल्लागंज, रेहटी, शाहगंज क्षेत्र में कोविड सेंटरों का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि 'घबराएं नहीं मनोबल बनाए रखें, कोरोना संक्रमण से सभी जल्दी ही स्वस्थ हो जाएंगे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

सीएम ने दिए जरूरी निर्देश

मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों से कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की. साथ ही दवाइयों,ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता हमेशा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.


शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान, गरीबों को 5 महीने मुफ्त मिलेगा राशन

सीएम ने कही ये बात
वहीं सीएम शिवराज ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की सावधानी में सुरक्षा है. हम कोरोना को फैलने नही देंगे गांव में ही मारेंगे. किल कोरोना अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है. गांव-गांव सर्वे किया जा रहा है बुखार सर्दी खांसी के मरीज ढूंढे जा रहे हैं. लोग बताते नहीं है. जब इंफेक्शन फेफड़ों में फैल जाता है तो, परेशानी होती है. उन्होंने कहा, पूरी बात बताओ साथ ही समय पर आ जाओ ताकि इलाज सुनुश्चित किया जा सके. सीएम ने कहा वायरस से संक्रमण नही फैलता है. संक्रमण हमारे व्यवहार से फैलता है. इसलिए जागरूक होने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details