सीहोर। जिले के लाड़कुई वन परिक्षेत्र में डिप्टी रेंजर और नाकेदार पर पैसे मांगने और झूठा प्रकरण दर्ज करने का आरोप लगा है. फरियादी ने शिकायत की है कि आरोपियों ने उससे 15 सौ रूपए की रिश्वत ली. साथ ही झूठा प्रकरण बनाकर 9128 रूपए का जुर्माना भी लगाया. वहीं मामले में आरोपियों द्वारा पैसे मांगने का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है.
वन अधिकारियों पर लगे रिश्वत के आरोप, ऑडियो हो रहा वायरल - mp news
सीहोर जिले के लाड़कुई में वन अधिकारियों पर पैसे मांगने और झूठा प्रकरण बनाने के आरोप लगे हैं. मामले में एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है.
वन परिक्षेत्र लाड़कुई हमेशा आरोपों से घिरा रहता है. कई बार कर्मचारियों पर पैसे मांगने का आरोप भी लगा है. एक बार फिर लाडकुई वन परिक्षेत्र सामान्य के सर्किल डाबरी में डिप्टी रेंजर और नाकेदार पर ट्यूबवेल लगाने के नाम पर 15 सौ रूपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. जिसे लेकर डाबरी निवासी लखनलाल आत्माज फागीलाल ने प्रभारी मंत्री को आवेदन के साथ शपथ पत्र भी दिया है. जिसमें उल्लेख किया है कि उसके पास 12 एकड़ वन भूमि है, जिसका अधिकार पत्र मिला हुआ है. वहां ट्यूबवेल लगाने की अनुमति के लिए डिप्टी रेंजर और नाकेदार ने पहले तो खनन रोकने व कार्रवाई करने की धमकी दी, उसके बाद दस हजार रूपए की रिश्वत की मांग की है.
फरियादी का कहना है कि बहुत विनती करने पर डाबरी सर्किल के बाद दोनों आरोपियों ने 15 सौ रूपए लिए, इसके बावजूद लखनलाल के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज कर 9128 रूपये का जुर्माना लगा दिया. वहीं जो ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें स्पष्ट सुना जा सकता है कि वन विभाग के कर्मचारी आवेदक के बेटे का नाम लेकर उसे राशि लाने की बात कह रहा है.