सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले भर में कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले 1960 लोगों पर आपदा प्रबंधन की धारा- 188 के तहत केस दर्ज किए गए हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना कर्फ्यू का सभी लोग पालन करें.
कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1960 लोगों पर FIR - कोरोना गाइडलाइ का उल्लंघन
जिले भर में कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं करने वाले 1,960 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. जिनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.
कोरोना कर्फ्यू के दौरान बिना परमिशन देर रात तक खुल रही मंडी, रहवासी परेशान
पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए अनेक उपाय किए गए हैं. उसमें से एक उपाय कोरोना कर्फ्यू भी है. कोरोना वायरस जनता के सहयोग से लागू किया जाता है. 70 से 80 फिर भी जनता इसमें सहयोग करती है. समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो गैर जरूरी तरीके से कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन भी करते हैं. ऐसे ही कोरोना गाइडलाइ का उल्लंघन करने वाले 1960 लोगों पर पुलिस ने धारा-188 के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, ताकि इसके सकारात्मक परिणाम आए और हमारे जिले से कोरोना की चेन को तोड़ा सके.