सीहोर। तीन तलाक पर नया कानून बनने के बाद भी ट्रिपल तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सीहोर जिले के मछली बाजार में रहने वाले शोएब ने दहेज नहीं मिलने पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया, पीड़िता की शिकायक पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
दहेज नहीं मिला तो पति ने पत्नी को दे दिया तीन तलाक, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज - मुस्लिम वीमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज 2019
सीहोर में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. दहेज नहीं देने पर मछली बाजार निवासी शोएब ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली अंतर्गत शहर के मछली बाजार में रहने वाली एक युवती सोहेला कुरैशी ने अपने पति शोएब पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुस्लिम वीमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज 2019 के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी गई है.
पीड़िता सोहेला ने पुलिस को बताया कि उसके ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपए की मांग कर उसे प्रताड़ित कर रहे थे. बाद में उसे मायके भेज दिया और शोएब ने उसे तीन तलाक दे दिया. इस मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है.