सीहोर। नए कृषि कानून को लेकर हो रहे विरोध पर कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट का बयान आया है. उनका कहना है कि किसान जो अपनी फसल बोता है, वह अपनी फसल कही भी बेच सकता है. पहले मंडी में बचता था, अब देश के किसी कोने में भी फसल बेच सकता है.
लोग भ्रम फैला रहे हैं की मंडी बंद होगी, ऐसा कभी नहीं होगा:तुलसी सिलावट - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
नए कृषि कानून को लेकर चल रहे विरोध पर कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट का कहना है कि लोग भ्रम फैला रहे कि मंडी बन्द होगी तो मैं यह कहना चाहता हूं कि मंडी कभी बंद नहीं होगी.
सीएम शिवराज की तारीफ
कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐसी मंशा है कि किसानों को जहां उचित दाम मिले वह अपनी फसल वहां बेच सकता है. उन्होंने कहा की जो लोग भ्रम फैला रहे कि मंडी बन्द होगी तो मैं यह कहना चाहता हूं कि मंडी कभी बंद नहीं होगी. समर्थन मूल्य पर हर अनाज खरीदा जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि संकट के समय पिछले साल बंपर पैदावार हुई थी. एक करोड़ 37 लाख मैट्रिक टन फसल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समर्थन मूल्य पर खरीदा और ऐसा कर दिखाने वाले सीएम शिवराज देश के पहले मुख्यमंत्री है.