सीहोर। मध्य प्रदेश में मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार जहां अफसर शाही पर लगाम लगा रही है. वहीं सरकार के मंत्रियों का हाल भी समझ से परे है. ऐसे में मंचासीन होकर बैठे नेता पब्लिक डिमांड के चलते कुछ भी कहते हुए नजर आ ही जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सीहोर जिले से सामने आया है. जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा में जन समूह को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा जनता से बिना नाम लिए पैसे मांगने वाले अधिकारियों को खुली चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं.
पैसे मांगने वाले को छोड़ूंगा नहीं
मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने कहा कि 'कोई पैसे मांगे तो चुपचाप फोन कर देना, उसे नौकरी करने लायक नहीं छोड़ूंगा.' राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में शामिल होने के लिए सीहोर जिले के ग्राम गाजी खेड़ी में रविवार को पहुंचे थे. जहां मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ये बातें कही. राजस्व मंत्री ने कहा कि मुझे पैसे लेने से मुझे बहुत चिढ़ है. जो मेहनत मजदूरी करता है, उनकी तरफ देखूंगा.