सीहोर। जिले के रोलू खेड़ी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब फार्म हाउस संचालक ने भैंस छुड़ाने गए ग्रामीणों पर गोली चलाकर दो लोगों को गंभीर रुप से घायल कर दिया. जिन्हें जिला अस्पताल से भोपाल रैफर कर दिया गया है. पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
भैंस छुड़ाने गए ग्रामीणों पर चलाई गई गोली, दो लोग गंभीर रूप से घायल - दो लोग गंभीर रूप से घायल
सीहोर में फार्म हाउस संचालक ने भैंस छुड़ाने गए ग्रामीणों पर गोली चलाकर दो लोगों को गंभीर रुप से घायल कर दिया.
भैंस छुड़ाने गए ग्रामीणों पर चलाई गई गोली
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोलू खेड़ी गांव में खान का फार्म हाउस है. जहां पर सोमवार दोपहर में नवाब, साजिद, शहजाद और आबिद की भैंस चली गईं, जिन्हें फार्म हाउस के मालिक तनवीर खान द्वारा बांध लिया गया. जब ये चारों अपनी भैंस छुड़ाने गए तो, वहां विवाद की स्थिति बन गई.
जिसके बाद तनवीर ने गुस्से में आकर गोली चला दी. हादसे में साजिद और आबिद गंभीर रुप से घायल हो गए, दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. मंडी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.