मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुधनी के छात्र ने दिखाया दम, गूगल कोड टू लर्न प्रतियोगिता में हासिल किया पहला स्थान

सीहोर जिले के बुदनी विकासखंड के राय साहब भंवर पब्लिक स्कूल नसरुल्लागंज के एक लक्ष्य शिशिर ने गूगल कोड टू लर्न प्रतियोगिता में देश में किया पहला स्थान प्राप्त है.

Budni student showed strength in Google Code to Learn competition
बुधनी के छात्र ने दिखाया दम

By

Published : Jan 13, 2020, 11:54 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 1:26 AM IST

सीहोर।बुधनी विकासखंड के राय साहब भंवर पब्लिक स्कूल नसरुल्लागंज के लक्ष्य शिशिर नाम के छात्र ने गूगल कोड टू लर्न प्रतियोगिता में देश में पहला स्थान हासिल किया है. लक्ष्य ने इस प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं और 12 वीं वर्ग में हिस्सा लिया था. लक्ष्य को इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर क्रोमबुक, लेपटॉप और प्रमाण पत्र गूगल इंडिया की तरफ से दिया जाएगा.

बुधनी के छात्र ने दिखाया दम

ये प्रतियोगिता हर साल भारत सरकार का मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय कराता है, इसमें देश भर से अलग- अलग वर्गों में बच्चे हिस्सा लेते हैं. लक्ष्य ने इस प्रतियोगिता में ऐसा ऐप बनाया था, जिसके माध्यम से पौधों की बीमारियों का पता लगाया जा सकता है और ऐप ही बीमारी का इलाज भी बताता है. लक्ष्य का बनाया ये ऐप आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस पर आधारित था.

बता दें कि पिछले साल ही इस प्रतियोगिता में स्टडी टाइम मैनेजमेंट ऐप बनाने पर लक्ष्य को भारत मे पांचवां स्थान प्राप्त हुआ था. गूगल कोड टू लर्न 2019 प्रतियोगिता में भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार के अलावा शहर के लोगों में खुशी का माहौल है. सभी लोग लक्ष्य के उज्जवल भविष्य की कामन कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 14, 2020, 1:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details