मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अगले साल से होगा बुदनी महोत्सव - बुदनी में शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि अगले साल से तीन दिवसीय बुदनी महोत्सव प्रारंभ किया जाएगा. नर्मदा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री बुदनी घाट पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा की.

shivraj in budni
बुदनी में शिवराज

By

Published : Feb 19, 2021, 10:45 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 10:50 PM IST

सीहोर । नर्मदा जयंती महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बुदनी घाट पर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की.

अगले साल से होगा बुदनी महोत्सव

नर्मदा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री बुदनी घाट पहुंचे. यहां उन्होंने मां नर्मदा की पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा, कि कोरोना से सावधानी ज़रूर रखें. उन्होंने कहा, कि अगले साल से तीन दिवसीय बुदनी महोत्सव प्रारंभ किया जाएगा. अगले वर्ष से नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में महोत्सव आयोजित किया जाएगा.साथ ही कहा कि बुदनी को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करवाया जा रहा है. उन्होंने रोज़ एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया है. सीएम ने सभी से आग्रह किया, कि सभी लोग साल में एक बार किसी भी महत्वपूर्ण दिन पर एक पेड़ ज़रूर लगाएं.

अगले साल से होगा बुदनी महोत्सव

होशंगाबाद का नाम होगा नर्मदापुरम- सीएम शिवराज

गरीब मेधावी छात्रों को मिलेगा लैपटॉप

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों को 12वीं की परीक्षा अच्छे अंक लाने पर प्रोत्साहित किया जाएगा. मेधावी छात्रों को लैपटॉप भी दिए जाएंगे. इसके साथ ही उच्च शिक्षा के लिए मेधावी छात्र-छात्राओं को मध्यप्रदेश शासन द्वारा आर्थिक मदद भी दी जाएगी

Last Updated : Feb 19, 2021, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details