सीहोर। जिले की बुधनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. बीते दिनों बुधनी के आमाझिर जंगल में एक शव मिला था. इस अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या शराब पीने को लेकर की गई थी.
बुधनी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - budhni murder news
सीहोर जिले के बुधनी में बीते दिनों युवक की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बुदनी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा
बीते दिनों बुधनी के आमाझिर क्षेत्र के जंगल में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक बृजलाल के साथ आरोपी युवक भी पार्टी मनाने गए थे. जिसके बाद किसी बात को लेकर तीनों में विवाद हुआ. जिसके चलते आरोपी विजय और दीपक आदिवासी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.