मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की याद में छात्रों को बांटी पाठ्य सामग्री - books distribution in sehore

सीहोर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरिकृष्ण सिंह मंत्री की 37 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा से याद किया गया. बच्चों को मंत्री के परिजनों ने निशुल्क पाठय सामग्री जैसे वर्णमाला, बाराहखडी, अल्फाबेट, लीड, पेंसिल एवं फल वितरित किये.

Course material distributed to students
छात्रों को वितरीत की पाठ्यसामग्री सामग्री

By

Published : Jul 6, 2020, 12:51 AM IST

सीहोर।हैदराबाद राज्य सत्याग्रह एवं भोपाल राज्य विलीनीकरण आंदोलन के अग्रणी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक, जिले की पत्रकारिता के पितृ पुरुष हरिकृष्ण सिंह मंत्री की 37वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा से याद किया गया. इस दौरान बिलकिसगंज रोड स्थित ग्राम नई चंदेरी की शासकीय प्राथमिक शाला में अध्ययनरत सभी 24 बच्चों को मंत्री के परिजनों ने निशुल्क पाठय सामग्री जैसे वर्णमाला, बाराहखडी, अल्फाबेट, पेंसिल एवं फल वितरित किये.

पाठ्यसामग्री सामग्री के साथ छात्र
इस साल उनकी स्मृति में आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय पत्रकारिता अलंकरण समारोह लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दिया गया है, जिसे अगामी दिनों में आयोजित किया जाएगा. दिवंगत हरिकृष्ण सिंह मंत्री ने जहां स्वतंत्रता संग्राम में उल्लेखनीय योगदान दिया, वहीं समाजसेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में भी समाज को दिशा दी. वह भोपाल राज्य की प्रथम आर्य कन्याशाला के भी संस्थापक थे.

गौरतलब है कि लॉक डाउन के चलते जहां स्कूलों में ताले लगे हैं. वहीं 'मेरा घर, मेरी पाठशाला' अभियान के तहत प्राथमिक शाला के बच्चों को आसानी से अपना पाठयक्रम याद करने के लिए उपयोगी सामग्री का वितरण मंत्री के परिजनों ने किया. इस अवसर पर मंत्री के बेटे पत्रकार संतोष सिंह, बहु और शाला की शिक्षिका रेखा सिंह, समाजसेवी एमएस मेवाड़ा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details