सीहोर।हैदराबाद राज्य सत्याग्रह एवं भोपाल राज्य विलीनीकरण आंदोलन के अग्रणी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक, जिले की पत्रकारिता के पितृ पुरुष हरिकृष्ण सिंह मंत्री की 37वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा से याद किया गया. इस दौरान बिलकिसगंज रोड स्थित ग्राम नई चंदेरी की शासकीय प्राथमिक शाला में अध्ययनरत सभी 24 बच्चों को मंत्री के परिजनों ने निशुल्क पाठय सामग्री जैसे वर्णमाला, बाराहखडी, अल्फाबेट, पेंसिल एवं फल वितरित किये.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की याद में छात्रों को बांटी पाठ्य सामग्री - books distribution in sehore
सीहोर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरिकृष्ण सिंह मंत्री की 37 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा से याद किया गया. बच्चों को मंत्री के परिजनों ने निशुल्क पाठय सामग्री जैसे वर्णमाला, बाराहखडी, अल्फाबेट, लीड, पेंसिल एवं फल वितरित किये.
छात्रों को वितरीत की पाठ्यसामग्री सामग्री
गौरतलब है कि लॉक डाउन के चलते जहां स्कूलों में ताले लगे हैं. वहीं 'मेरा घर, मेरी पाठशाला' अभियान के तहत प्राथमिक शाला के बच्चों को आसानी से अपना पाठयक्रम याद करने के लिए उपयोगी सामग्री का वितरण मंत्री के परिजनों ने किया. इस अवसर पर मंत्री के बेटे पत्रकार संतोष सिंह, बहु और शाला की शिक्षिका रेखा सिंह, समाजसेवी एमएस मेवाड़ा मौजूद रहे.