सीहोर। भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल सलकनपुर के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को चाइनीज सामान का विरोध किया. इस दौरान चाइनीज सामान को भी जलाया और चीन के खिलाफ नारेबाजी की. मंडल अध्यक्ष चेतन पटेल के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पुराने बस स्टैंड रेहटी पर चाइनीज सामानों का विरोध करते हुए होली जलाई. साथ ही लोगों से अपील की कि वो चाइनीज सामान की खरीददारी न करें.
भाजयुमो ने चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन, चाइनीज सामान की जलाई होली
सीहोर के रेहटी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने चीन का विरोध करते हुए चाइनीज माल की होली भी जलाई.
भाजयुमो का प्रदर्शन
गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए हैं. हालांकि, चीन के भी सैनिक मारे गए हैं, जिसमें चीन का कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल है. इस घटना के बाद से देश भर में चाइना के खिलाफ आक्रोश है. लोग चाइनीज माल का बहिष्कार कर रहे हैं.