सीहोर। राजधानी भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के निशाने पर एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रहे. साध्वी प्रज्ञा ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध करने पर दिग्विजय सिंह पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने दिग्विजय सिंह से देश से माफी मांगने की बात कही है.
सिहोर के टाउन हाल में शुक्रवार को आयोजित मीसाबंदी सम्मान समारोह में बोलते हुए साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर दिया गया दिग्विजय सिंह का बयान बेहद शर्मनाक है, उनको इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.
आतंकवाद का साथ देना कांग्रेस की विचारधारा
साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि कांग्रेस की विचाधारा में जब हम घुसकर देखेंगे तो पता चलेगा कि आतंकवाद का साथ देना कांग्रेस की विचारधारा है, देश भक्तों, साधू-संतों को जेल में डालना और अनुच्छेद 370 वापस लगाना यह कांग्रेस की विचारधारा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में वामपंथी व देश द्रोहियों का कांग्रेस साथ देती है. महिलाओं पर अत्याचार करना, गोहत्या करना यह कांग्रेस की विचारधारा है.