सीहोर।मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है, बीजेपी-कांग्रेस का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं इन दिनों प्रदेश में टाइगर शब्द को लेकर एमपी में लगातार सियासत और बयानबाजी जारी है.
एमपी की 'टाइगर' पॉलिटिक्स अब टाइगर शब्द को लेकर देवास लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेंद्र सोलंकी भी मैदान में कूद गए हैं, सांसद सोलंकी का कहना है कि कांग्रेस के सारे टाइगर अब भाजपा में आ गए हैं, और सर्कस के सारे टाइगर कांग्रेस में बचे हैं. साथ ही उन्होंने कहा की कौन जंगल और कौन सर्कस का टाइगर है, यह तो आने वाले विधानसभा उपचुनाव में पता चल जाएगा.
बता दें कि सांसद महेंद्र सोलंकी आष्टा विधानसभा के दौरे पर पंहुचे थे, इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सर्कस वाले बयान पर कहा कि कांग्रेस के सारे टाइगर भाजपा में आ गए हैं.
कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कमलनाथ न तो प्रदेश की सरकार को संभाले, और न कांग्रेस के विधायकों को संभाले सके, उन्हीं के चलते कांग्रेस की सरकार गिरी है, और बीजेपी की सरकार संविधान के अनुरूप बनी है, महेंद्र सोलंकी ने कहा कि प्रदेश बीजेपी एक विकल्प के रूप में सामने आई है, और संविधान ने बीजेपी को आदेश दिया, इसलिए प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है.