मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवरात्रि पर कोरोना का ग्रहण, भक्त नहीं कर पाएंगे मां विजयासन देवी के दर्शन

सीहोर के सलकनपुर में मां विजयासन देवी मंदिर को खुलने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में सांसद रमाकांत भार्गव के साथ कलेक्टर, एसपी सहित कई लोग शामिल हुए. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सर्वसम्मति से फैसला लिया गया, कि इस बार नवरात्रि में मंदिर बंद रखा जाएगा.

Vijayasan Devi temple will remain closed
विजयासन देवी मंदिर रहेगा बंद

By

Published : Oct 10, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 5:57 PM IST

सीहोर।नवरात्रि पर मां विजयासन देवी मंदिर को खुलने के लिए एक बैठक आयोजित की गई, बैठक में सांसद रमाकांत भार्गव के साथ कलेक्टर, एसपी सहित कई लोग शामिल हुए. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है, कि इस बार के नवरात्रि में मंदिर बंद रहेगा. सांसद रमाकांत भार्गव ने बताया कि मां विजयासन देवी मंदिर काफी प्रसिद्ध धाम है, और यहां नवरात्रि में भक्तों की भीड़ ज्यादा होती है. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है.

नवरात्रि पर कोरोना का ग्रहण

जिसके बाद बैठक में सभी ने एक राय से फैसला लेते हुए मंदिर को नवरात्रि के दौरान बंद रखने का फैसला लिया. लेकिन मंदिर की पूजा विधि विधान से पुजारी द्वारा की जाती रहेगी. भाजपा सांसद ने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेज दिया गया है. उसके बाद मंदिर बंद की घोषणा जिला प्रशासन करेगा.

Last Updated : Oct 10, 2020, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details