मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सहित बीजेपी विधायक ग्रेस रिसॉर्ट में मौजूद, बनाई जी रही आगे की रणनीति - LOp Gopal Bhargava

विधानसभा स्थगित होने के बाद बीजेपी विधायकों को सीहोर के ग्रेस रिसॉर्ट में ठहराया गया है. उनके साथ शिवराज सिंह, भूपेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भी मौजूद हैं.

bjp-leaders-gather-in-shivrajs-home-district-in-sehore
शिवराज के गृह जिले में बीजेपी नेताओं का जमघट

By

Published : Mar 17, 2020, 9:45 AM IST

सीहोर।मध्यप्रदेश के सियासी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी विधायकों को सीहोर में शिफ्ट कर दिया है. इसके लिए बीजेपी विधायकों तीन चार्टेड बसों से जिले के इछावर रोड स्थित ग्रेस रिसॉर्ट पंहुचाया गया है. सभी विधायकों के साथ-साथ पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भी मौजूद हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी देर रात यहां पहुंचे हैं.

शिवराज के गृह जिले में बीजेपी नेताओं का जमघट

इस दौरान शिवराज सिंह ने बीजेपी विधायकों के साथ लंच कर आगामी रणनीति पर भी चर्चा की. बता दें कि सोमवार को विधानसभा स्थगित होने के बाद सभी विधायक भोपाल एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए जाने वाले थे, लेकिन अचानक ही उन्हें सीहोर के ग्रेस रिसोर्ट होटल में ठहराया गया है. बीजेपी किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं उठाना चाहती है इसलिए सभी विधायकों को सीहोर में शिफ्ट किया गया है, रिसॉर्ट के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

आज बीजेपी की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है, कोर्ट अगर मामले पर कोई फैसला देता है तो कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट कराना होगा.राजनीति स्थिति स्पष्ट नहीं होने तक सभी विधायकों को बीजेपी इसी रिसॉर्ट में रोकेगी. आने वाले समय में एमपी की सियासत में क्या कुछ खास होगा ये देखने लायक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details