सीहोर। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल सीहोर ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के आह्वान पर स्थानीय कोतवाली चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश और कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ का पुतला दहन किया. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जयकार की तो वहीं कांग्रेस के विरोध में भी नारे लगाए.
सीएम शिवराज के गृह जिले में कमलनाथ का पुतला दहन, जमकर हुई नारेबाजी - Kamal Nath's effigy burning
सीहोर CM शिवराज के गृह जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का पुतला दहन किया और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय बीजेपी नेता पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जसपाल सिंह अरोरा, राजकुमार गुप्ता, राजेश राठौर ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ ने कांग्रेस के शासनकाल में केंद्र में वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीन को आर्थिक लाभ पहुंचाया है. चीन से आयात होने वाले 250 वस्तुओं पर उन्होंने आयात कर कम करके देश के लघु उद्योग धंधे बंद की कगार पर ला छोड़ा था. इसने देश की जनता को बेरोजगारी की ओर धकेल दिया. साथ ही कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमेशा कांग्रेस ने देश को पीछे ले जाने का काम किया है.
बता दें, बीजेपी ने कमलनाथ पर देश में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहने के दौरान चीन को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है, जिसके बाद प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के आह्वान पर प्रदेशभर में कमलनाथ का पुतला फूंका गया और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई.