सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में किसान की खुदकुशी पर सियासत शुरु हो गई है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. जिस पर बीजेपी विधायक करण सिंह वर्मा ने पलटवार किया है. विधायक का कहना है कि कांग्रेस का काम है झूठ बोलना, अब तो झूठ बोलने की भी सीमा टूट गई है.
किसान की खुदकुशी पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, कौन बोल रहा झूठ - BJP Counterattack on Congress
सीहोर के इछावर में किसान की खुदकुशी पर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने है.
इछावर से बीजेपी विधायक करण सिंह का कहना है कि भ्रमित करना कांग्रेस की पुरानी आदत है. मृतक के परिवार से उन्होंने मुलाकात की है, परिजनों से मिलने के बाद पता चला कि किसान ने बीमारी से परेशान होकर जान दी है. वहीं भारी बारिश से किसानों को हुए नुकसान को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी किसानों को बीमा लाभ दिया जाएगा.
वहीं कांग्रेस पर पलटवार करते हुए विधायक ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तो किसानों से वादा किया गया था कि उनका कर्ज 10 दिनों के अंदर माफ किया जाएगा, वो तो हुआ नहीं. उल्टा किसानों पर कर्ज और लाद दिया गया. शुक्रवार को इछावर में किसान के बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. परिजनों और कांग्रेस का कहना है कि मृतक अपने खेत में खराब हुई फसल से परेशान था.