सीहोर। इछावर-सीहोर हाईवे पर वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेशकीमती सागौन की लकड़ी से भरे एक ट्रक को पकड़ा हैं, जिसमें लकड़ी की कीमत 2 लाख बताई जा रही है. कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
वन विभाग ने पकड़ा लाखों का का सागौन , इछावर-सीहोर हाईवे पर दिया कार्रवाई को अंजाम - बेशकीमती सागौन की लकड़ी से भरे
सीहोर में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 लाख रूपये की अवैध सागौन की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा है. जहां एक आरोपी गिरफ्तार वहीं दूसरा फरार हो गया.
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
वन परिक्षेत्र अधिकारी राजकुमार शिवहरे को सूचना मिली थी कि एक ट्रक अवैध सागौन लकड़ी लेकर सीहोर की ओर आएगा, जिसके बाद अधिकारी के निर्देशन में शिवराम पांडे परिक्षेत्र सहायक और अन्य स्टाफ ने इछावर-सीहोर हाईवे पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
रेंजर ने बताया कि वन विभाग के अमले ने ट्रक को रोकने का बहुत प्रयास किया, लेकिन स्टाफ को चकमा देकर सीहोर की तरफ भाग निकला. ट्रक का पीछा किया गया घेराबंदी करने के बाद ट्रक को इंदौर-भोपाल हाईवे पर स्थित सागर ढाबा पर पकड़ लिया गया.