सीहोर। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सोमवार को जारी किए गए कोरोना बुलेटिन में भोपाल निवासी 25 साल की एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने दी है. जिले के सराय क्षेत्र में महिला दो दिन पहले अपने मायके में आई थी. जिसे इलाज के लिए भोपाल भेजा गया था, जहां सोमवार को रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. जिसके बाद महिला के माता-पिता और भाई को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.
सीहोर में गर्भवती महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, दो दिन पहले भोपाल से आई थी मायके - डॉ सुधीर डेहरिया
सीहोर के सराय क्षेत्र में दो दिन पहले अपने मायके आई गर्भवती महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसे इलाज के लिए भोपाल भेज दिया गया है. वहीं महिला के माता-पिता और भाई को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने बताया कि जिले में अन्य देशों से कुल 232 व्यक्ति पहुंचे हैं. जिनमें से स्वास्थ्य विभाग अब तक 184 लोगों की स्कैनिंग कर चुका है. तो वहीं जिले में अब तक होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों की संख्या 43 हजार 913 है. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान अन्य राज्यों और अन्य जिलों से लौटे एक भी व्यक्ति की पहचान नहीं की गई है. साथ ही विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा घर-घर सर्वे कर बाहर से आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.