मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM के गृह जिला अस्पताल में बेड फुल, गेट पर चस्पा किए पोस्टर - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह नगर सीहोर जिला अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड उपलब्ध नहीं है.

No entry after bed in the hospital
अस्पताल में बेड फूल होने के बाद नो एंट्री

By

Published : Apr 22, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 5:25 PM IST

सीहोर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. जहां संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है. हालात यह है कि जिला अस्पताल में एक भी बेड खाली नहीं है. सिर्फ जिला अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल के मुख्य द्वार पर किस बात के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. जिसमें साफ लिखा है कि अस्पताल के सभी बेड फूल है और कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

फुल-फुल बेड हुए फुल

सीहोर में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है, लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है. जिला अस्पताल में कोविड-19 मित्रों के लिए 68 बेड थे, ऐसे में मेडिकल वार्ड को भी संक्रमित रोगों के इलाज के लिए तैयार किया गया. इसके अलावा आवासी खेल परिसर को भी कोविड-19 सेंटर के रूप में विकसित किया गया, यहां 60 बिस्तर वाला आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है लेकिन गुरुवार को यह सभी फुल हो गए.

CM के गृह जिला अस्पताल में बेड फुल

Hamidia Hospital: ऑक्सीजन प्लांट का रियल्टी चेक

बेड फुल होने पर जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आनंद शर्मा ने बताया कि हमने कोविड-19 लगातार सेवाएं दी हैं. लेकिन कल रात से सभी बेट फुल हो गए हैं, हमने मेडिकल वार्ड में भी मरीजों को भर्ती किया है लेकिन सभी बेड फूल हो चुके हैं.

Last Updated : Apr 22, 2021, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details