सीहोर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में लगी प्रतिमा को पिछले एक साल से अनावरण का इंतजार है. यहां संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा लगा तो दी गई है, लेकिन आज तक उस का अनावरण नहीं हुआ है. पहले कांग्रेस की सरकार थी तब अनावरण नहीं हुआ फिर बाद में भाजपा सत्ता में आई, उसके बाद भी 8 महीने हो गए लेकिन प्रतिमा को अब भी अनावरण का इंतजार है.
CM शिवराज सिंह के गृह जिले में लगी बाबा अंबेडकर की प्रतिमा को अनावरण का इंतजार - Sehore News
सीएम शिवराज सिंह के गृह जिले में लगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पिछले एक साल से अनावरण के इंतजार में है. सरकारे बदली लेकिन शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में लगी बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण अभी तक नहीं हो पाया है.
जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा एक साल पहले लगाई गई थी, उसके बाद से यह प्रतिमा ढकी हुई है, लेकिन इसका अनावरण अभी तक नहीं हुआ है. इस प्रतिमा को अब अनावरण का इंतजार है. वहीं अधिकारी कोविड का बहाना बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं, मामले में कॉलेज प्राचार्य डॉ पंकज जैन ने बताया कि कोविड-19 के चलते प्रतिमा का अनावरण नहीं हो सका है. लेकिन अनावरण की प्रक्रिया प्रस्तावित है और जल्द ही प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा.
TAGGED:
सीहोर न्यूज