सीहोर। पुलवामा हमले पर एक बार फिर सियासत गरमा गयी है. एएनआई न्यूज एजेंसी के हवाले से मिली खबर के मुताबिक मिजोरम के पूर्व गर्वनर अजीज कुरैशी ने पुलवामा हमले पर पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने आपत्तिजनक बयान देते हुए पुलवामा हमला को एक साजिश बताया और पीएम मोदी को हमले का जिम्मेदार ठहराया है.
पुलवामा हमला एक साजिश, मोदी जिम्मेदार: अजीज कुरैशी
पुलवामा हमले पर मिजोरम के पूर्व गर्वनर अजीज कुरैशी का आपत्तिजनक बयान, जिसमें उन्होंने हमले के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया है.
अजीज कुरैशी, पूर्व राज्यपाल मिजोरम
अजीज कुरैशी ने कहा कि 'जब सेना का काफिला गुजर रहा था तो वहां आरडीएक्स के साथ एक कार उस काफिले में कैसे घुस गयी'. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.
चुनाव के मौसम में इस प्रकार के बयान राजनीति में उबाल लाने का काम करते हैं. अजीज कुरैशी के इस आपत्तिजनक बयान को पूर्ण रूप से हम नहीं सुना सकते.