सीहोर। कोरोना वायरस का कहर देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. शासन-प्रशासन हर तरह से इस वायरस को रोकने के पूरा प्रयास कर रहे हैं. वहीं सीहोर में आज आयुष विभाग ने घर-घर जाकर रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों को औषधि बांटी. साथ ही शहर के कंटेनमेंट जोन में भी जाकर आयुष विभाग के कर्मचारियों ने आयुर्वेद औषधि त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया.
वहीं जिला आयुष विभाग ने जानकरी देते हुए बताया कि आयुष विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर अजय गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले के कोरोना कंटेटमेंट एरिया के आसपास के क्षेत्रों में कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के लिए आयुष विभाग सीहोर द्वारा रोग प्रतिरोधात्मक आयुर्वेद औषधि त्रिकटु चूर्ण का घर-घर जाकर वितरण किया जा रहा है.