सीहोर। जिले के लसूड़िया गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब अपराध शाखा में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रतनलाल ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की, हालांकि समय रहते ही उन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज उपलब्ध कराया गया और उसके बाद भोपाल रेफर किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ड्यूटी से लौट रहे सहायक उपनिरीक्षक ने खाया जहर, बाल-बाल बची जान - सीहोर न्यूज
सीहोर में अपराध शाखा में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रतनलाल ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, हालांकि उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
![ड्यूटी से लौट रहे सहायक उपनिरीक्षक ने खाया जहर, बाल-बाल बची जान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4925686-thumbnail-3x2-bpl-2.jpg)
सहायक उपनिरीक्षक ने खाया जहर
रतनलाल देर शाम अपराध शाखा से वापस घर आ रहे थे, तभी उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के अनुसार उन्होंने पांच सल्फास की गोलियां खाई थीं. शुरुआती जांच में पता चला है कि पारिवारिक समस्याओं के चलते उन्होंने ये कदम उठाया गया है.