सीहोर। कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में सीहोर के जितेन्द्र कुमार वर्मा की भी मौत हो गई है(helicopter crash jitendera dead sehore). वे CDS बिपिन रावत की स्पेशल फोर्स में शामिल थे. जितेन्द्र सीहोर के धमन्दा गांव के रहने वाले थे. जितेन्द्र कुमार 31 साल के थे.
सीहोर के जितेन्द्र की भी मौत
तमिलनाडू के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश में बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित कुल 13 लोगों की मौत हो गई है. इनमें सीहोर के जितेन्द्र कुमार भी शामिल हैं. जितेन्द्र सीडीएश बिपिन रावत की स्पेशल फोर्स में थे. वे भी हेलिकॉप्टर में (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash)सवार थे. जितेन्द्र धमन्दा गांव के रहने वाले थे. आज जितेन्द्र कुमार का शव उनके गांव धमन्दा पहुंचेगा. प्रशासन के आला अधिकारी जितेन्द्र के घर पहुंचे और परिजनों से मिले. जितेन्द्र की मौत की खबर मिलते ही उनके गांव में मातम छा गया. जितेन्द्र के पिता नाम शिवराज वर्मा और माता का नाम धापी बाई है. जितेन्द्र के दो भाई और दो बहनें हैं. जितेन्द्र कुमार की चार साल की बच्ची और एक साल का बेटा है.
CM शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जितेन्द्र कुमार वर्मा के निधन पर शोक जताया है. शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा, मध्यप्रदेश की माटी के सपूत जितेंद्र कुमार जी को सादर श्रद्धांजलि. जिस हृदय विदारक हेलीकॉप्टर हादसे ने सीडीएस बिपिन रावत जी को हमसे छीन लिया, उसी में सीहोर के पुत्र ने कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राण गवां दिए. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर श्रीचरणों में स्थान दें.
कन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत
कन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में (Helicopter Crash) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इस हादसे में जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे.
वायुसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि बहुत ही अफोसस के साथ अब इसकी पुष्टि हुई है. तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और कई अन्य अधिकारी सवार थे.
कुल 14 लोग सवार थे, एक का इलाज जारी
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन के लिए रवाना हुआ और चालक दल सहित हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. सीडीएस वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. वायुसेना ने कहा कि दुर्घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' के आदेश दे दिए गए हैं.
CDS Bipin Rawat : यूं ही नहीं बनाया गया था देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस
शहडोल के दामाद थे बिपिन रावत
उनकी पत्नी मधुलिका रावत मूलरूप से शहडोल की रहने वाली हैं. मधुलिका शहडोल के सोहागपुर के रियासतदार स्व. कुंअर मृगेंद्र सिंह की मझली बेटी थीं. परिवार वालों का कहना है कि मधुलिका से उनकी मंगलवार को ही सोहागपुर हाउस में बात हुई थी. उन्होंने बताया था कि वे 8 तारीख तक बाहर रहेंगी. हेलीकॉप्टर हादसे की खबर सुनकर उनके भाई कुंअर यशवर्धन सिंह समेत पूरा परिवार बेहद दुखी है. सीडीएस बिपिन रावत की दो बेटियां हैं बड़ी बेटी कृतिका रावत की शादी मुंबई में हुई है जबकि छोटी बेटी तारिणी रावत अभी पढ़ रही हैं.