मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खनिज अधिकारी के समर्थन में आए आरिफ अकील, बिना नाम लिए नेताओं पर साधा निशाना - Arif Akeel came in support of Mineral Officer

सीहोर के जिला खनिज अधिकारी मोहम्मद आरिफ खान के समर्थन में कैबिनेट मंत्री आरिफ अकील उतर आए हैं. उन्होंने अधिकारी पर आरोप लगाने वालों पर पलटवार करते हुए कहा कि विरोधी चंदा न मिलने के कारण खनिज अधिकारी के खिलाफ हो गए हैं.

अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील

By

Published : Sep 22, 2019, 12:08 PM IST

सीहोर। प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील ने जिला खनिज अधिकारी मोहम्मद आरिफ खान के समर्थन में बयान देकर अपनी पार्टी के भीतर खलबली मचा दी है. अल्पसंख्यक मंत्री ने आरिफ खान पर आरोप लगाने वालों पर पलटवार करते हुए कहा कि विरोधी, चंदा न मिलने के कारण खनिज अधिकारी के खिलाफ हो गए हैं.

खनिज अधिकारी के समर्थन में आए आरिफ अकील

कैबिनेट मंत्री ने किसी भी नेता का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ तथाकथित नेता चंदा मांगते हैं और नहीं देने पर झूठी शिकायत करते हैं. इसी साजिश के तहत सीहोर के जिला खनिज अधिकारी को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है.

अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील ने बताया कि कुछ नेता ईमानदार अधिकारी से चंदे के पैसों की मांग कर रहे हैं. अधिकारी द्वारा चंदे का पैसा नहीं दिया गया तो वही अधिकारी बेईमान हो जाता है. अब इन नेताओं में दो फाड़ हो गए हैं. एक वर्ग कहता है कि अधिकारी बेईमान है तो वहीं दूसरा वर्ग कहता है कि खनिज अधिकारी ईमानदार है.

बता दें कि सीहोर जिला कांग्रेस के तीनों कार्यकारी जिलाध्यक्षों को प्रभारी मंत्री आरिफ अकील कई फटकार लगा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details