सीहोर। मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह के गृह जिले में ही भांजियों से लूट मची हुई है. कॉलेज एडमिशन पंजीयन के नाम पर छात्राओं से कियोस्क संचलाक मनमाने पैसे वसूल रहे हैं, जबकि शासन की ओर से छात्राओं के लिए पंजीयन शुल्क सिर्फ 25 रुपए निर्धारित किया गया है, जो शासन देता है. कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराने वाली छात्राओं से कियोस्क संचालक शासन के नियमों को दरकिनार कर पैसे ऐंठ रहे हैं.
छात्राओं से लूट का ये मामला सीहोर की बुदनी विधानसभा क्षेत्र की नसरुल्लागंज तहसील से सामने आया है, जहां इन दिनों सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में स्नातक व स्नातकोत्तर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पंजीयन किए जा रहे हैं. जो भी छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन के लिए जाती हैं, उनसे 200 से अधिक रुपए वसूल लिए जाते हैं. इसकी शिकायत छात्राओं ने स्थानीय प्रशासन से आवेदन देकर की है. नसरुल्लागंज के नीलकंठ रोड पर स्थित नवीन कम्प्यूटर के संचालक द्वारा निःशुल्क पंजीयन होने के बावजूद 200 रुपए वसूले जा रहे हैं, जबकि शासन के नियमानुसार छात्रों के लिए पंजीयन शुक्ल मात्र 100 रुपए रखा गया है, स्थानीय प्रशासन की चुप्पी इनको बढ़ावा दे रही है.