मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बायकॉट चीन: चीन राष्ट्रपति पर फूटा लोगों का गुस्सा, चाइनीस सामान बहिष्कार करने की अपील

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में भी लोगों ने चीन के सामान का जमकर विरोध किया. यहां पर लोगों ने चीन के राष्ट्रपति के पोस्टरों को चप्पल से मारते हुए चीन का सामान जलाया.

Appealed to the public to boycott Chinese goods
लोगों ने चीन राष्ट्रपति का फोटो जलाया

By

Published : Jun 19, 2020, 8:10 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 8:34 AM IST

सीहोर।भारत और चीन के सैनिकों के बीच सोमवार को गलवान घाटी में हुए खूनी संघर्ष में देश के 20 जवान शहीद हो गए. इस तनाव के बाद से देश में गुस्से का माहौल है और लोग चीन के सामान का जमकर विरोध कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में दिखा. जहां लोगों ने चीन के राष्ट्रपति के पोस्टरों को चप्पल से मारते हुए उनके सामान का विरोध किया.

लोगों ने चीन राष्ट्रपति का फोटो जलाया

सैनिकों की शहादत से गुस्से में लोग चीन की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं. सीहोर शहर के बड़े बाजार क्षेत्र में लोगों ने चीन के सामान का विरोध किया और जमकर नारेबाजी करते हुए उनका सामान जलाया. यहां लोगों ने चीन के राष्ट्रपति के फोटो को चप्पल से पीटते हुए उसे आग के हवाले किया. साथ ही लोगों से अपील भी कि है की वह चीन के सामान की खरीददारी ना करें और चीन के सामान का बहिष्कार करें.

गौरतलब है कि देश में चीन विरोधी माहौल चरम पर है. सोशल मीडिया पर तो जबरदस्त अभियान चल रहा है कि चीनी कंपनियों के माल का बहिष्कार किया जाए. आरएसएस से जुड़ा स्वदेशी जागरण मंच यह मांग कर चुका है कि चीनी कंपनियों को भारतीय प्रोजेक्ट्स के ठेके न दिए जाएं.

Last Updated : Jun 19, 2020, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details