सीहोर।भारत और चीन के सैनिकों के बीच सोमवार को गलवान घाटी में हुए खूनी संघर्ष में देश के 20 जवान शहीद हो गए. इस तनाव के बाद से देश में गुस्से का माहौल है और लोग चीन के सामान का जमकर विरोध कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में दिखा. जहां लोगों ने चीन के राष्ट्रपति के पोस्टरों को चप्पल से मारते हुए उनके सामान का विरोध किया.
बायकॉट चीन: चीन राष्ट्रपति पर फूटा लोगों का गुस्सा, चाइनीस सामान बहिष्कार करने की अपील - sehore news
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में भी लोगों ने चीन के सामान का जमकर विरोध किया. यहां पर लोगों ने चीन के राष्ट्रपति के पोस्टरों को चप्पल से मारते हुए चीन का सामान जलाया.
सैनिकों की शहादत से गुस्से में लोग चीन की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं. सीहोर शहर के बड़े बाजार क्षेत्र में लोगों ने चीन के सामान का विरोध किया और जमकर नारेबाजी करते हुए उनका सामान जलाया. यहां लोगों ने चीन के राष्ट्रपति के फोटो को चप्पल से पीटते हुए उसे आग के हवाले किया. साथ ही लोगों से अपील भी कि है की वह चीन के सामान की खरीददारी ना करें और चीन के सामान का बहिष्कार करें.
गौरतलब है कि देश में चीन विरोधी माहौल चरम पर है. सोशल मीडिया पर तो जबरदस्त अभियान चल रहा है कि चीनी कंपनियों के माल का बहिष्कार किया जाए. आरएसएस से जुड़ा स्वदेशी जागरण मंच यह मांग कर चुका है कि चीनी कंपनियों को भारतीय प्रोजेक्ट्स के ठेके न दिए जाएं.