सीहोर। जिले के शहरी क्षेत्र सैकड़ाखेड़ी रोड स्थित जयंती कॉलोनी वार्ड क्रमांक चार में आज एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करके दिया है. जिसके बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पॉजिटिव आए मरीज के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री निकाल रहा है. ताकि उन्हें भी समय पर जांच कर क्वारंटाइन किया जा सके.
सीहोर जिले में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज - One person found Corona positive in Sehore
सीहोर जिले के शहरी क्षेत्र सैकड़ाखेड़ी रोड स्थित वार्ड क्रमांक चार में आज एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया. जिसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करके दी है.
सीहोर जिले के शहरी क्षेत्र के सैकड़ाखेड़ी रोड स्थित वार्ड नंबर- 4 निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव मिली है, जो वार्ड नंबर- 13 गंज निवासी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आया था. आज उसकी रिपोर्ट भोपाल से पॉजिटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 2 हो गई है. वार्ड नंबर 13 निवासी पॉजिटिव मरीज का उपचार भोपाल में चल रहा है.
वहीं वार्ड क्रमांक- 4 में आज दो सर्वे दलों के द्वारा 43 घरों का सर्वे कर 243 व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी प्राप्त की गई है. जिले में अन्य देशों से सीहोर पहुंचे कुल व्यक्तियों की संख्या 232 है. जिनमें से 184 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान एक भी ऐसे व्यक्ति की पहचान नहीं की गई, जो अन्य राज्यों और अन्य जिलों से लौटे हों.