पशु आहार फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान, कारणों का नहीं चल सका पता - loss of millions due to fire
सीहोर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 2:30 बजे के आसपास पशु आहार फैक्ट्री में आग लगने से सनसनी फैल गई. फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
सीहोर।पशु आहार फैक्ट्री में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 2:30 बजे के आसपास आग लगने से सनसनी फैल गई. योगेश ट्रेडिंग कंपनी के मालिक लालू भाई शाह ने ने बताया कि मंडी थाने के पीछे औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में पशु आहार तैयार किया जाता है. जिसमें रात करीब 2:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. देखते ही देखते बडी संख्या में बोरियों में भरा रखा पशु आहार आग की चपेट में आ गया. मंडी पुलिस और दमकलों के पहुंचने के पहले ही आग ज्यादा भड़क चुकी थी. फायर कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए 3 घंटे तक मशक्कत करना पड़ी. आग से करीब 50 लाख रुपए का नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.