शहडोल। शहडोल जिला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक में रविवार को शहरी क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने ताला लगाकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी की. सभी ने कहा कि उन्होंने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन - जयस्तंभ चौक
शहडोल जिला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक में रविवार को शहरी क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. सभी कार्यकर्ताओं ने तालाबंदी कर जिला कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी की. उन्होंने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
कई मांगों को लेकर प्रदर्शन
आंगनबाड़ी एंव सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष गीता मिश्रा ने बताया कि आंगनबाड़ी के सभी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए. आज हम यहां तालाबंदी कर रहे हैं, ये प्रदर्शन एक दिवसीय है, हम सभी लोग यही चाहते हैं कि हमारी मांगों को माना जाए. कोरोना काल के दौरान हमने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है, जहां हमारी ड्यूटी लगी हमने काम कर दिखाया. लेकिन जब मांगों की बात आती है, तो वो नहीं सुनी जाती हैं. ऐसे में सरकार से हमारी गुजारिश है कि हमारी मांगों पर ध्यान दिया जाए और हमें भी एक सरकारी कर्मचारी की तरह सुविधाएं दी जाएं. साथ ही हमारा वेतन भी बढ़ाया जाए. पेंशन के साथ ही ग्रेच्युटी बढ़ाई जाए, मेडिकल सुविधा भी दी जाएं.