सीहोर। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने आज सीहोर पहुंचे. जहां रामेश्वर शर्मा ने अपने अंदाज में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को नसीहत और चेतावनी दे डाली. प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि राजा महोदय ध्यान रखिए, हिंदुस्तान में देशभक्तों की शहादत को प्रणाम करना सीख लो, वरना मुसीबत में आ जाओगे.
दिग्विजय सिंह द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि देने पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से उनकी प्रतिक्रिया चाही तो उन्होंने कहा कि देर आये दुरुस्त आए. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि माफी मांगी, नाक रगड़ी अब समझ में आ गया कि राम का जो प्रमाण मांगेगा एक दिन उसका ही प्रमाण ख़त्म हो जाएगा.
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राम के शरणागत होइए और ऐसी राजनीति को त्याग दीजिए. जिसमें देश का विरोध हो, राम का विरोध हो, हिंदुत्व का विरोध हो, संस्कृति का विरोध हो, सभ्यता का विरोध हो. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों का साथ मत दीजिये जो आतंकवाद का साथ देते हैं. इसलिए आग्रह है राजा महोदय से कि राजा ध्यान रखिये हिंदुस्तान में देशभक्तों की शहादत को प्रणाम करना सीख लो वरना मुसीबत में आ जाओगे.