सीहोर। मध्यप्रदेश जननी एक्सप्रेस संचालक संघ ने सड़क हादसे में एंबुलेंस चालक की मौत होने पर मृतक के परिवार को स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के हाथों सहायता राशि दिलाई. पीड़ित परिवार को 31 हजार रूपये का चेक दिया गया है.
सड़क हादसे में एंबुलेस चालक की मौत, परिजनों को स्वास्थ्य मंत्री ने सौंपी सहायता राशि - स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी
सड़क हादसे में एंबुलेंस चालक की मौत के बाद मध्यप्रदेश जननी एक्सप्रेस संचालक संघ ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के हाथों मृतक के परिजनों को 31 हजार रुपए की सहायता राशि दिलाई.
बता दें कि, कुछ दिनों पहले एंबुलेंस चालक राकेश वर्मा की सड़क हादसे में मौके पर मौत हो गई थी. मध्यप्रदेश जननी एक्सप्रेस संचालक संघ ने पीड़ित परिवार को संवेदना व्यक्त करते हुए चालक के परिवार को सहायता राशि दी है. इस दौरान जननी एक्सप्रेस चालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित घोगरकर ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, इस दुःख की घड़ी में हम सब लोग मृत एंबुलेंस चालक के परिवार के साथ हैं और भविष्य में भी हर संभव सहायता के लिये तैयार रहेंगे.