मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने खाद दिलाने का किया वादा, DAP और यूरिया के बदले किसानों को मिली लाठियां - ETV bharat News

गुरुवार को प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) ने वीडियो जारी कर कहा है कि प्रदेश के किसानों को खाद की कमी नहीं होने देंगे. लेकिन सीहोर में इससे उलटी ही तस्वीर सामने आई. किसानों ने यहां खाद ना मिलने पर हंगामा कर दिया. किसानों का कहना है कि जब हम खाद के लिए हंगामा कर रहे थे, तो पुलिस ने हम पर लाठियां भांजी.

Agriculture Minister promised to provide fertilizer
कृषि मंत्री ने खाद दिलाने का किया वादा

By

Published : Oct 21, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 6:51 PM IST

भोपाल/सीहोर।एक ओर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) ने किसानों को डीएपी और यूरिया की कमी (Deficiency of DAP and Urea) ना होने का वादा किया है, वहीं दूसरी ओर सीहोर में खाद ना मिलने पर किसानों ने हंगामा कर दिया. किसानों ने बताया कि सहकारी समिति के प्रभारी केशव चौहान ने किसानों को खाद देने से मना कर दिया. जिसके बाद किसानों ने जिला प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की. बाद में उन्होंने सहकारी समिति (Co-Operative Committee) के सामने धरना भी दिया.

खाद के लिए हंगामा करने वाले किसानों पर लाठीचार्ज

कमल पटेल ने कहा प्रदेश में पर्याप्त खाद

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में मंत्री पटेल कहते हुए दिख रहे है कि प्रदेश में डीएपी और यूरिया का पूरा स्टॉक है. इस समय किसान रबी की फसल की तैयारी कर रहा है. इसलिए प्रदेश की शिवराज सरकार ने केंद्र सरकार से मांग करके अतिरिक्त खाद मंगवाई है. हर सोसायटी में 75 प्रतिशत खाद और 25 प्रतिशत खाद बाजार में बेचने की घोषणा की है.

सरकार के पास जो भी खाद से संबंधित शिकायत आई है हमने उस पर त्वरित कार्रवाई की है. हमने हर जिले के कलेक्टर और डीडीएस को निर्देशित किया है कि जहां भी खाद संबंधित गड़बड़ी होती है तो सख्त कार्रवाई करें. कर्मचारी या व्यापारी कुछ गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

कृषि मंत्री ने खाद दिलाने का किया वादा

भिंड में कालाबाजारीः पुलिस ने पकड़ी 640 बोरी अवैध DAP, किसानों को महंगे दामों पर बेच रहे थे खाद माफिया

किसानों ने किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

सीहोर जिले के ग्राम चरनाल में किसानों ने खाद नहीं मिलने से हंगामा कर दिया. किसानों का कहना है कि पिछले कई दिनों से इस सहाकारी समिति में खाद नहीं मिल रही है. गुरुवार को भी खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ लगी थी. लेकिन समिति ने किसानों को खाद देने से मना कर दिया. इसके बाद किसान हंगामा करते हुए समिति के बाहर धरने पर बैठ गए. हंगामा शांत करवाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची.

किसानों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि खाद लेने गए किसानों पर पुलिस ने लाठियां भांजी. वहीं मौके पर पहुंचे अहमदपुर थाना प्रभारी शेलेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों से कहा कि अगर उनके किसी लड़के या जवान ने किसानों के साथ अभद्रता की है, तो उसकी जांच कराई जाएगी. तब कहीं जाकर किसानों का गुस्सा ठंडा हुआ. इसके बाद किसानों ने हंगामा खत्म किया. मौके पर नायाब तहसीलदार ज्योति पटेल पहुंची. नायब तहसीलदार ने सीधे किसानों से बात कर सभी को खाद दिलाने का वादा किया.

किसानों ने हाईवे पर लगाया जाम, खाद नहीं मिलने पर जताई नाराजगी, SDM से भी 'भिड़े', देखें Video

कृषि मंत्री के निर्देश पर दर्ज हुआ मामला

कृषि मंत्री कमल पटेल के निर्दश पर राजगढ़ पुलिस ने पंवार कृषि सेवा बस स्टैंड राजगढ़ के खिलाफ नकली बीज रखने और विक्रय करने के चलते धोखाधड़ी की धारा 420 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत धारा 3/7 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. कृषि उपसंचालक, पटवारी, बीज इंस्पेक्टर की मौजूदगी में पंवार कृषि सेवा को सील कर दिया है. कृषि मंत्री पटेल ने कहा है कि किसानों के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी सहन नहीं की जाएगी और दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

Last Updated : Oct 22, 2021, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details