मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांजा तस्कर के आशियाने पर चला प्रशासन का बुलडोजर - प्रशासन का बुलडोजर

पुलिस ने गांजा तस्कर का आशियाना ध्वस्त किया है. आरोपी से 2 क्विंटल गांजा बरामद किया गया था. जिसका मकान आज शासन ने ध्वस्त किया.

Administration bulldozer on the Ganja smuggler in Sehore
गांजा तस्कर के आशियाने पर चला प्रशासन का बुलडोजर

By

Published : Feb 1, 2021, 10:14 PM IST

सीहोर : पुलिस ने गांजा तस्कर का आशियाना ध्वस्त किया है. आरोपी से 2 क्विंटल गांजा बरामद किया गया था. जिसका मकान आज शासन ने ध्वस्त किया. सोमवार को ग्राम कुड़ी के हरिसिंह कोरकु को जागता थाना कन्नौद जिला देवास को अपने घर में रखे अवैध मादक पदार्थ करीब 2 क्विंटल एक किलो के साथ गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

सोमवार को राजस्व विभाग, पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में मकान को तोड़ा गया. उक्त कार्रवाई में तहसीलदार इछावर जिया फातिमा, लेडी सिंघम थाना प्रभारी इछावर उषा मराबी ,थाना प्रभारी बिलकिसगंज चिन्मय मिश्रा ,सूबेदार अनिरुद्ध मीणा, वन विभाग इछावर रेंजर राजकुमार शिवहरे एवं पुलिस लाइन से प्राप्त बल द्वारा कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details