सीहोर।नसरुल्लागंज कृषि उपज मंडी में मूंग तुलाई को लेकर पैसे की मांग करने का एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिस पर एसडीएम दिनेश सिंह तोमर का कहना है कि जिस नंबर से किसानों को फोन कर पैसे मांगे गए हैं वह मंडी के कर्मचारी नहीं है. वह कोई बाहर का आदमी है जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं उनका कहना है कि अगर इसमें मंडी कर्मचारियों की मिलीभगत पाई जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कृषि उपज मंडी में मूंग तुलाई को लेकर पैसे मांगने का आरोप, एसडीएम ने कार्रवाई की कही बात
नसरुल्लागंज कृषि उपज मंडी में मूंग तुलाई को लेकर पैसे की मांग करने का एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिस पर एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ने कार्रवाई की बात कही है.
बता दें कि कोरोना वायरस को देखते हुए प्रशासन के आदेशानुसार मंडी सचिव द्वारा किसानों को एसएमएस के माध्यम से मंडी में मूंग तुलाई के लिए बुलाया जाना था. 22 जून से एसएमएस की प्रक्रिया शुरू हुई और हजारों किसानों ने फोन लगाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन कुछ किसानों को ही SMS के जरिए बुलाया गया कुछ किसानों को SMS मिला ही नहीं. जिसके चलते कई किसानों ने मंडी में आकर हंगामा किया. तो मंडी कर्मचारियों ने समझा-बुझाकर उन्हें यह कहकर लौटा दिया कि कुछ दिनों में आपका भी एसएमएस आ जाएगा.
वहीं छिदगांव काछी निवासी किसान समरथ सिंह द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को एक आवेदन दिया है कि मूंग की तूलाई के लिए मंडी कार्यालय में फोन किया गया था, लेकिन सरकारी फोन पर बात ना कर पर्सनल फोन नंबर पर फोन करने की बात कही. जहां कर्मचारी ने मूंग तूलाई के SMS भेजन के लिए 4000 रुपए की मांग की. किसान की शिकायत पर अधिकारी अब कार्रवाई की बात कह रहे हैं.