सीहोर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के शहरी क्षेत्र में करीब आधा दर्जन पुल रेलिंग के बिना है. जिसके कारण कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं देते हैं. जिससे स्थानीय रहवासियों में इसको लेकर डर बना रहता है.
सीएम के गृह जिले में हो रहे हादसे, रहवासियों में बना डर का माहैल - Railingless Bridge
सीएम के गृह जिले सीहोर के शहरी क्षेत्र में करीब आधा दर्जन से अधिक पुलों के ऊपर रेलिंग नहीं है. बरसात के दिनों में यहां कई बार हादसे हो चुके हैं. बकरी पुल के ऊपर बरसात में रेलिंग नहीं होने के चलते कुछ लोग पानी में बह गए थे. वहीं आम दिनों में भी लोगों को बीच डर बना रहता है.
सीहोर
हे भगवान! टारगेट पूरा करने के लिए गर्भवती महिला की नसबंदी
बताया जा रहा है कि शहर के दूल्हा बादशाह, जमशेद नगर, बकरी पुल, चद्दर पुल, मछली पुल के ऊपर रेलिंग नहीं है. रोजाना बड़ी संख्या में यहां से लोग गुजरते हैं, जिससे उनके बीच डर और भय बना रहता है. कई बार हादसे होने के बाद भी जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं देते हैं. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने कई बार इसको लेकर जिला प्रशासन को अवगत भी कराया लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.