सीहोर। जिले के शहागंज में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें गैस राहत एवं अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील ने लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को इसके तत्काल निराकरण के निर्देश दिए.
'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में मंत्री अकील ने सुनी लोगों की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश - गैस राह मंत्री
गैस राहत एवं अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के आदेश दिए.
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
आरिफ अकील ने कहा कि 'आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' का मकसद गरीबों की सेवा करना है. प्रदेश शासन ने विवाह प्रोत्साहन राशि को 51 हजार रुपए, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन को भी 300 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए प्रतिमाह कर दिया है. प्रदेश सरकार का अगला कदम बेरोजगारी को दूर करना है. सभी अधिकारियों को सेवा भाव से काम करने की आवश्यकता है.
Last Updated : Dec 10, 2019, 3:40 PM IST