सीहोर। लंबे इंतजार के बाद बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं, वहीं लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. बुधवार की शाम 6 बजे से 9 बजे तक जोरदार बारिश हुई. हालांकि रेहटी में हुई जोरदार बारिश किराना व्यापारियों के लिए मुसीबत बन गई.
बारिश के बाद जलभराव से परेशानी तेज बारिश होने से पुराना थाना रोड मार्किट में हॉस्पिटल के सामने करीब तीन फीट जल भराव हो गया. जिस वजह से बारिश का पानी किराने की दुकानों में घुस गया. जिससे दुकानदार देर रात तक परेशान होते रहे.
पूर्व पार्षद जितेंद्र का कहना है कि बरसात होने से पहले ही हमने जल भराव की स्थिति से जिला प्रशासन को अवगत कराया था, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. वहीं किराना दुकानदार नितेश साहू का कहना है कि दुकान में पानी भरने से उनका काफी नुकसान हुआ है.
वहीं बारिश ना होने से किसानों की सोयाबीन की फसल सूखने की कगार पर थी. किसानों ने बारिश के लिए भजन कीर्तन सहित कई जतन किए, लेकिन बारिश नहीं होने के कारण किसानों को फसल की सूखने की चिंता सताने लगी थी, लेकिन बुधवार को अचानक हुई जोरदार बारिश के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है. किसानों का कहना है कि यह बारिश फसल के लिए जीवनदान साबित होगी.