मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थ्रेसर मशीन में फंसा युवती का दुपट्टा, दम घुटने से मौत

धान खरीदी केंद्र में धान की सफाई के लिए उपयोग होने वाली थ्रेसर मशीन में एक युवती का दुपट्टा फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई, हादसे के दौरान युवती ने डुपट्टा गले में डाला हुआ था.

Girl dies due to scarf in thresher machine
थ्रेसर मशीन में युवती का दुपट्टा फंसने से हुई मौत

By

Published : Dec 17, 2020, 10:10 AM IST

सिहोर।जिले के कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम छुई स्थित धान खरीदी केंद्र में धान की सफाई के लिए उपयोग होने वाली थ्रेसर मशीन में एक युवती मजदूर के गले का दुपट्टा मशीन के पंखे में जा फंसा. जिसके बाद युवती की दम घुटने से मौत हो गई. युवती की मौत के बाद आस-पास इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मौजूद लोगों ने थ्रेसर से किसी तरह युवती को बाहर निकाला. अपनी इकलौती पुत्री की मौत की खबर सुनते ही उसके माता-पिता के होश उड़ गए और रो-रोकर बुरा हाल हो गया. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है.

बता दें कि धान खरीदी केंद्र छुई में धान की सफाई करने के लिए युवती सुबह 11:00 बजे मजदूरी करने पहुंची थी. जहां धान की सफाई का कार्य थ्रेसर से किया जा रहा था, और लगभग 2 घंटे बाद दोपहर एक बजे के आसपास थ्रेसर मशीन में युवती के गले में डला दुपट्टा मशीन के पंखे में फंस गया. पंखे में दुपट्टा फंसता चला गया, और गले में दुपट्टा फांसी लगने की तरह कस गया. आसपास खड़े लोग युवती को बचाने के लिए तत्काल दौड़े और किसी तरह उसे निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा दिया गया.

वहीं इस मामले में थ्रेसर व धान मालिक जितेंद्र साहू ने बताया कि मजदूरी कार्य में युवती को लाया गया था, जहां युवती के गले में डला दुपट्टा हवा के झोंके से थ्रेसर मशीन के पंखे में फंसा गया, जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं उन्होंने प्रशासन की ओर से परिजनों को आर्थिक रूप से सहायता करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details