मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर: लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची साध्वी प्रज्ञा सिंह - मप्र खबर

मंडी क्षेत्र में देर रात लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग लग गई. आग की लपटे इतनी तेज थी की इसके चपेट में आसपास के एक-दो मकान भी आ गए.

लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग

By

Published : May 25, 2019, 1:15 PM IST

Updated : May 25, 2019, 1:29 PM IST

सीहोर। शहर के मंडी क्षेत्र में देर रात लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग से इलाके में हड़कंप मच गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के एक-दो मकान भी इसकी चपेट में आ गए. आग इतनी भीषण थी कि भोपाल, बैरागढ़ और कोठरी से फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाना पड़ा.

लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग


करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका. वहीं करीब 2 दर्जन के करीब दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग की सूचना के मिलते ही भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की विजयी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचीं और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.


बता दें कि सीहोर श्यामपुर रोड पर स्थित मंडी क्षेत्र में एक लकड़ी के गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में आसपास के मकान भी आ गए. आग की लपटों को उठता देख लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को गई. जानकारी के अनुसार भीषण आग लगने से लाखों रुपए की लकड़ी जलकर राख हो गई. आग को बुझाने के लिए सीहोर सहित भोपाल, बैरागढ़ और कोठरी क्षेत्रों से करीब आधा दर्जन से अधिक दमकल को बुलाया गया.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और प्रभारी मंत्री आरिफ अकील भी पहुंचे घटनास्थल पर

बता दें कि जानकारी मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने क्षेत्र के लोगों से चर्चा के बाद कहा कि यह घटना काफी दुखद है और वो प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा कर उन सभी लोगों को हर्जाना दिलाएंगे.

वहीं प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने घटना स्थल का अवलोकन करने के बाद कहा कि काफी कम समय में भोपाल से भी दमकल वाहन ने सीहोर आकर आग पर काबू पाया. उनका कहना है कि वह कोशिश करेंगे कि पीड़ितों को तत्काल राहत मिल सके.

Last Updated : May 25, 2019, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details