सीहोर।जिले के श्यामपुर थाने का एक दिन पहले डीजीपी सुधीर सक्सेना ने निरीक्षण किया. यहीं का थाना प्रभारी अर्जुन जायसवाल और होमगार्ड सैनिक अजय मेवाड़ा 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं. रिश्वत की यह राशि एक फरियादी से बोलेरो चोरी की रिपोर्ट लिखने के मामले में ली गई है.
पीड़ित ने की थी लोकायुक्त से शिकायत :यह कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस संगठन की भोपाल इकाई ने भागीरथ जाटव की शिकायत पर की. जाटव सीहोर जिले के रहने वाले हैं और उनकी बोलेरो चोरी हो गई है. इसकी शिकायत उन्होंने श्यामपुर थाने में की थी. थाना प्रभारी और उनकी टीम ने रिपोर्ट नहीं दर्ज कर जाटव को यह कहकर धमकाया था कि आप झूठ बोल रहे हो. बाद में कहा कि प्रकरण दर्ज करने के एवज में 25 हजार रुपए देने होंगे. कई दिनों तक भटकने के जाटव ने इसकी शिकायत लोकायुक्त संगठन पुलिस की.