सीहोर। रेहटी के सलकनपुर में 7 महीने की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार शाम की है, जिसमें जबलपुर से सलकनपुर पॉलीथिन बीनने आए एक परिवार की 7 महीने की बच्ची को किन्नर उनके डेरे से उठा ले गए. परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस चौकी सलकनपुर में की है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
किन्नर ने 7 महीने की बच्ची का किया अपहरण, तलाश में जुटी पुलिस - किन्नर उसकी सात माह की बच्ची
सीहोर जिले के सलकनपुर में 7 महीने की एक बच्ची के अपहरण करने का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस अपहरण करने वाले किन्नर की तलाश शुरू कर दी है.
अपहृत बच्ची की मां के मुताबिक आरोपी किन्नर घटना के दो दिन से उनके डेरे पर आ रहा था. घटना वाले दिन आरोपी, बच्ची और मां बाप के लिए चाय नाश्ता लेकर आया था. जब पति-पत्नी अपने बच्चों को डेरे पर अकेला छोड़कर पॉलीथिन बीनने चले गए तभी मौका देख किन्नर उनकी बच्ची को लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि किन्नर होशंगाबाद का रहने वाला है.
बच्ची की मां ने पुलिस चौकी सलकनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद टीम गठित कर किन्नर की तलाश शुरू कर दी है. अब देखना है कि कब तक पुलिस आरोपी की तलाश कर पाती है.