सीहोर। बुधनी के नसरुल्लागंज में आज 7 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. स्वस्थ हुए सभी मरीजों पर स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पुष्प वर्षा की गई और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान मौजूद विधायक प्रतिनिधि राजेश लखेरा ने कहा कि शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखें और मास्क पहनें.
बुधनी में 7 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग, किया गया स्वागत - sehore news
जिले के नसरुल्लागंज क्षेत्र में 7 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, जिन्हें फूलमाला पहनाकर स्वागत कर उन्हें घर भेजा गया.
7 लोगों ने जीती कोरोना से जंंग
इस मौके पर में एसडीएम दिनेश सिंह तोमर, तहसीलदार प्रकाश पांडे, बीएमओ डॉक्टर मनीष सारस्वत एवं विधायक प्रतिनिधि राजेश लखेरा, आशीष शर्मा के अलावा नगर परिषद सीएमओ शेर सिंह राजपूत सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
इससे पहले भी 7 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती थी, वहीं आज भी 7 मरीज ठीक होकर वापस घर जा रहे हैं. इस दौरान प्रशासन और लोगों ने खुशी जाहिर की, जहां एक तरफ मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं लोग इससे ठीक होकर वापस घर भी जा रहे हैं.