सीहोर।सीहोर जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर आष्टा कृषि उपज मंडी में बुधवार को 54 साल का रिकॉर्ड टूट गया. पहली बार बुधवार को शरबती गेहं रिकॉर्डतोड़ अब तक के उच्चतम 5675 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में बिका है. इछावर तहसील के दिवड़िया निवासी किसान देवकरण सिंह इस उपज को मंडी में बेचने के लिए आए. गेहूं की क्वालिटी अच्छी होने की वजह से इसे खरीदने के लिए व्यापारियों में अलग उत्साह देखने को मिला। देवकरण सिंह के शरबती गेहूं की उपज को श्रीनाथ ट्रेडर्स ने खरीदा है.
होली पर्व समाप्त होती ही आने लगे किसान :आष्टा मंडी सचिव राजेश साकेत का कहना है कि आष्टा मंडी की स्थापना साल 1968 में हुई थी. तब से अब तक इतने ज्यादा भाव में आज तक शरबती गेहूं नहीं बिका है. पांच हजार के आसपास जरूर शरबती गेहूं बिक चुका है. पांच दिवसीय होली पर्व समाप्त होने के बाद बुधवार से आष्टा कृषि उपज मंडी में वापस खरीदी की शुरूआत हुई है. मंडी में अच्छी आवक दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में पहले की तरह आवक 30 हजार क्विंटल से भी अधिक पार करेगी।