मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आष्टा कृषि उपज मंडी में टूटा 54 साल का रिकॉर्ड, किसानों का शरबती गेहूं खरीदने की होड़

सीहोर जिले की आष्टा कृषि उपज मंडी में बुधवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां 54 साल के इतिहास में पहली बार शरबती गेहूं रिकार्डतोड़ 5675 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिका. गेहूं की क्वालिटी अच्छी होने की वजह से इसे खरीदने के लिए व्यापारियों में होड़ लग गई. होली के बाद मंडी में किसानों की आवक बढ़ गई है. व्यापारी भी उत्साहित हैं. (record broken in Ashta mandi) (Sharbati wheat at record rate)

Sharbati wheat of Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश का शरबती गेहूं

By

Published : Mar 23, 2022, 6:45 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 7:18 PM IST

सीहोर।सीहोर जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर आष्टा कृषि उपज मंडी में बुधवार को 54 साल का रिकॉर्ड टूट गया. पहली बार बुधवार को शरबती गेहं रिकॉर्डतोड़ अब तक के उच्चतम 5675 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में बिका है. इछावर तहसील के दिवड़िया निवासी किसान देवकरण सिंह इस उपज को मंडी में बेचने के लिए आए. गेहूं की क्वालिटी अच्छी होने की वजह से इसे खरीदने के लिए व्यापारियों में अलग उत्साह देखने को मिला। देवकरण सिंह के शरबती गेहूं की उपज को श्रीनाथ ट्रेडर्स ने खरीदा है.

होली पर्व समाप्त होती ही आने लगे किसान :आष्टा मंडी सचिव राजेश साकेत का कहना है कि आष्टा मंडी की स्थापना साल 1968 में हुई थी. तब से अब तक इतने ज्यादा भाव में आज तक शरबती गेहूं नहीं बिका है. पांच हजार के आसपास जरूर शरबती गेहूं बिक चुका है. पांच दिवसीय होली पर्व समाप्त होने के बाद बुधवार से आष्टा कृषि उपज मंडी में वापस खरीदी की शुरूआत हुई है. मंडी में अच्छी आवक दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में पहले की तरह आवक 30 हजार क्विंटल से भी अधिक पार करेगी।

इसे भी पढ़ें : एमपी में बन रहे जामुन और शहद के कोल्ड ड्रिंक, स्वाद के साथ बढ़ाएगा इम्यूनिटी, इस नाम से बाजार में उतारा जाएगा

तीन जिलों के किसान आते हैं आष्टा की मंडी में :उल्लेखनीय है कि आष्टा कृषि उपज मंडी में तीन जिले (सीहोर, शाजापुर, देवास) के किसान अपनी उपज बेचने के लिए आते हैं. इससे रबी और खरीफ सीजन के अलावा आम दिनों में भी अच्छी आवक देखने को मिलती है. इस समय सीहोर जिले में रबी फसल कटाई कार्य 50 प्रतिशत से अधिक हो गया है. जिन किसानों ने फसल कटाई कर ली, वह अब थ्रेसिंग करने में जुटे हुए हैं. वहीं, कई किसान फसल कटाई कर रहे हैं. इसके लिए हार्वेस्टर मशीन का भी सहारा लिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक रबी फसल की कटाई और थ्रेसिंग कार्य से सभी किसान शत-प्रतिशत फुरसत हो जाएंगे.

(record broken in Ashta mandi) (Sharbati wheat at record rate)

Last Updated : Mar 23, 2022, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details